पकारादि श्री परशुराम अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र – Pakaradi shri Parashuram ashtottarashatanama stotra

परशुराम अष्टोतर शतनाम स्तोत्र - parashuram ashtottar shatnam stotra

भगवान श्री परशुराम का पकारादि अष्टोत्तर शतनाम (Parashuram ashtottarashatanama) हरियाणा प्रदेश के जयन्तपुरी मण्डलान्तर्गत नगूराङ्ग्राम वासी श्री कृष्णचन्द्र शास्त्री द्वारा रचित है। भगवान श्री परशुराम की अराधना में यदि आपको उनके अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र की आवश्यकता हो तो इस स्तोत्र का प्रयोग किया जा सकता है। यहां पकारादि परशुराम अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र संस्कृत में दिया गया है।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply