कर्मकांड विधि वेबसाइट पर कर्मकांड, पूजा-पाठ-स्तोत्र आदि के अनेकों PDF भी उपलब्ध किये गये हैं। वेबसाइट पर दिया गया कोई पीडीएफ (PDF) फाइल यदि तत्काल डाउनलोड न हो तो 24 घंटे बाद पुनः प्रयास करें।
कर्मकांड विधि पर क्या-क्या है ?
कर्मकांड विधि पर नित्यकर्म, नैमित्तिक कर्म और शांति कर्म तीनों प्रकार की विधि और मंत्रों की जानकारी दी गयी है साथ ही अनेकों कर्मकांड की PDF फाइल भी दी गयी है जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है। यहां वर्ष भर के पर्व-त्यौहार, व्रत आदि की विधि – मंत्र और कथायें दी गयी है। हवन विधि, नामकरण विधि, मुंडन विधि, उपनयन विधि, वेदारंभ विधि, विवाह विधि, गृहारंभ विधि, गृहप्रवेश विधि, वधूप्रवेश विधि, विनायक शांति विधि , नवग्रह शांति विधि, वास्तु शांति विधि, प्राण प्रतिष्ठा विधि, श्राद्ध विधि, देवताओं के भजन, स्तोत्र, वेदों के मंत्र और सूक्त, श्री दुर्गासप्तशती, रुद्राष्टाध्यायी, नमक-चमक विधि, सत्यनारायण पूजा विधि, सत्यनारायण व्रत कथा, रामार्चा पूजा विधि – कथा इत्यादि सभी महत्वपूर्ण विषय दिये गये हैं।
यहां सभी विषय प्रामाणिक रूप से अर्थात जो शास्त्रोचित हो वो प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाता है। किन्तु यह भी दो वर्गों के लिये दो प्रकार से प्रभाव उत्पन्न करने वाला होता है।
एक वर्ग होते हैं उचित व शास्त्रोक्त विधि का ज्ञान चाहने वाले, प्रामाणिक तथ्य प्रिय और एक दूसरा वर्ग होता है स्वेच्छाचारी जो यदा कदा एक पंक्ति भी बोलते पाये जाते हैं “जब जइसन तब तइसन, नै तइसन तॅ पंडित कइसन”; वास्तव में इस वर्ग के लोग पंडित के नाम पर कलंक होते हैं और शास्त्रोक्त व प्रामाणिक चर्चा कदापि नहीं चाहते। इस वर्ग ने कर्मकांड जो ले डूबने में कोई कमी नहीं छोड़ रखा है और ऐसे वर्ग के लिये कर्मकांड विधि पर प्रकाशित होने वाले आलेख लंका लगाने वाले होते हैं।
Sampurn Karmkand Vidhi युक्तियुक्त व प्रामाणिक तथ्य जो शास्त्रोचित हो प्रस्तुत करता है। तथापि त्रुटियां सदैव संभावित रहती है अतः यदि कोई त्रुटी दृष्टिगत हों अथवा कोई तथ्य प्रमाण के विरुद्ध हो, युक्तियुक्त न हो तो उसके बारे में हमें अवश्य अवगत करें जिससे परिष्कार किया जा सके, साथ ही यदि कोई ऐसा प्रकरण हो जो अपेक्षित हो पर अनुपलब्ध उसके बारे में भी अवगत करें और सनातन समाज हेतु ज्ञानगंगा बन सके। इस उद्देश्य की सिद्धि हेतु विद्वज्जनों की कृपा आवश्यक है अतः अपनी कृपा अवश्य प्रदान करें ।
सभी विषयों का व्यापक विश्लेषण भी किया गया है और सामग्रियों की सूचियां भी दी गयी है। विभिन्न प्रकार के मुहूर्तों की सूची भी दी गयी है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये ईमेल करे : info@karmkandvidhi.in
पर्व त्यौहार
- शास्त्रों के अनुसार फलित ज्योतिष के नियम – falit jyotish sutra
- ज्योतिष गणित कैसे सीखें – jyotish ganit kaise sikhe
- शिव पूजा के माध्यम से समृद्धि आकर्षित करें – Attract Prosperity Through Shiv Puja
- शिव पूजा चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका – Shiva Puja Rituals: A Step-by-Step Guide
- दैनिक पूजा के लिए सही देवता का चयन कैसे करें – How to Choose the Right Deity for Daily Puja