नान्दीमुख या वृद्धिश्राद्ध प्रत्येक संस्कारों में, यज्ञ-अनुष्ठानों में कर्तव्य है। मातृका पूजन नान्दीमुख श्राद्ध के अंगरूप में ही किये जाने का विधान है। प्रायः देखा जाता है कि मातृका पूजन तो करते हैं किन्तु नान्दीमुख श्राद्ध नहीं करते जो शास्त्रोचित नहीं है। इस कारण भी अधिकतर लोगों को पितृदोष की समस्या देखने को मिलती है। यहां नान्दीमुख श्राद्ध या वृद्धि श्राद्ध का पीडीएफ (pdf) दिया गया है जिसमें मातृका पूजा विधि सहित नान्दीमुख श्राद्ध विधि बताई गयी है। इसे ऑनलाइन पढ़ा भी जा सकता है और डाउनलोड भी किया जा सकता है।
मातृका पूजन व वृद्धिश्राद्ध विधि
मातृकापूजन और वसोर्द्धारा विधि सहित नान्दीमुख श्राद्ध की संपूर्ण विधि होती है। शक्ति की विशेष पूजा करते समय मातृकाओं के पृथक पूजा का विधान भी मिलता है, लेकिन उसके अतिरिक्त अन्यत्र नहीं देखा जाता है। अन्यत्र मातृका पूजा व वसोर्द्धारा नान्दीमुख श्राद्ध का ही अंग होता है।
यदि नान्दीमुख श्राद्ध करनी हो तो मातृका पूजा व वसोर्द्धारा करे और यदि नान्दीमुख श्राद्ध नहीं हो रहा है तो मातृकापूजा न ही करे। वृद्धि श्राद्ध अथवा आभ्युदयिक श्राद्ध भी नान्दी श्राद्ध को ही कहा जाता है।
नान्दीमुख या वृद्धिश्राद्ध प्रत्येक संस्कारों में, यज्ञ-अनुष्ठानों में कर्तव्य है। मातृका पूजन नान्दीमुख श्राद्ध के अंगरूप में ही किये जाने का विधान है। प्रायः देखा जाता है कि मातृका पूजन तो करते हैं किन्तु नान्दीमुख श्राद्ध नहीं करते जो शास्त्रोचित नहीं है। इस कारण भी अधिकतर लोगों को पितृदोष की समस्या देखने को मिलती है। यहां नान्दीमुख श्राद्ध या वृद्धि श्राद्ध का पीडीएफ (pdf) दिया गया है जिसमें मातृका पूजा विधि सहित नान्दीमुख श्राद्ध विधि बताई गयी है। इसे ऑनलाइन पढ़ा भी जा सकता है और डाउनलोड भी किया जा सकता है।
नान्दीमुख या वृद्धिश्राद्ध हेतु यहाँ से pdf को डाउनलोड कर सकते हैं : नान्दीमुख श्राद्ध विधि pdf
कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।