हेमाद्रि संकल्प प्रयोग – विस्तृत संकल्प (Sankalp 2)

हेमाद्रि संकल्प प्रयोग – विस्तृत संकल्प

हेमाद्रि संकल्प बृहद् होने के कारण सामान्यतः प्रयोग नहीं किया जाता है किन्तु, प्रयास करना चाहिये। हेमाद्रि संकल्प का ध्यान मात्र भारत सरकार, विधायिका, न्यायपालिका, को ही नहीं अखिल विश्व को रखना चाहिये। यह मात्र सनातनी के लिये नहीं अपितु असनातनियों को भी ध्यान रखना चाहिये। इसमें भारत का विशद विवरण किया गया है और जो लोग भारत को किसी मुगल या आक्रमणकारी से जोड़कर सिद्ध करने का प्रयास करते हैं उनको इसका विशेष रूप से अध्ययन करना चाहये।

यद्यपि हेमाद्रि कृत संकल्प का सामान्य रूप से प्रयोग पाया नहीं जाता तथापि रूचि सदा उत्पन्न करता है और आकर्षक का विषय अवश्य है। यहां हेमाद्रि संकल्प प्रयोग दिया गया है जिसका अवलोकन व प्रयोग दोनों किया जा सकता है।

हेमाद्रिसंकल्प में यह भी ज्ञात होता है कि भारत की सीमायें कहां तक है, भारत किसका है और कब से है ? अधिकतर दूरदर्शन पर बहस करते हुये वो लोग जो जन्म से तो भारतीय होते हैं किन्तु सोच से नहीं हैं बोलते हैं भारत किसी के बाप का नहीं है। उनका उत्तर हेमाद्रि संकल्प से ज्ञात हो जाता है कि भारत किसके बाप का है। अतः हेमाद्रि संकल्प का व्यापक प्रयोग किया जाना चाहिये और बारम्बार व्याख्या करनी चाहिये जिससे उन लोगों को यह ध्यान रहे कि भारतीयता क्या है, भारत कब से है, भारत कहां-से-कहां तक है, भारत किसके बाप का है इत्यादि।

  1. जितने भी सनातनी हैं जो हिंदुत्व के योद्धा हैं सभी इस हेमाद्रि संकल्प को याद करें।
  2. जितने भी कर्मकाण्डी ब्राह्मण हैं सभी इस हेमाद्रि संकल्प को याद करें।
  3. जब कभी भी कोई महत्वपूर्ण कार्य हो तो हेमाद्रि संकल्प का प्रयोग करें।
हेमाद्रि संकल्प मंत्र
हेमाद्रि संकल्प मंत्र

हेमाद्रि संकल्प का प्रयोग मुख्यरूप से प्रायश्चित्त, स्नान आदि के लिये ही पाया जाता है।

हेमाद्रि संकल्प मंत्र

उपरोक्त हेमाद्रि संकल्प को शुद्धतम रखने का प्रयास किया गया है तथापि यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि दिखे तो टिप्पणि करके अवश्य बतायें। साथ ही यदि कोई अन्य सुझाव-परामर्श देना चाहें तो भी टिप्पणि अवश्य करें।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply