
काली पूजा पद्धति: जानिये काली पूजा (Kali Puja) की संपूर्ण विधि
काली पूजा पद्धति: जानिये काली पूजा (Kali Puja) की संपूर्ण विधि : माता काली की तांत्रिक पूजा भिन्न-भिन्न रूपों के अनुसार भी भिन्न-भिन्न प्रकार और मंत्रों से होती है जो गुरु के माध्यम से प्राप्त होता है। पुनः एक विशेष पूजा उन लोगों के लिये होती है जो किसी विशेष रूप में पूजा न करके अर्थात दीक्षित नहीं होते किन्तु सामान्य रूप से काली पूजा करते हैं, कदाचित कार्तिक कृष्ण अमावास्या व अन्य विशेष अवसरों पर भी उन लोगों के लिये यहां दी गयी काली पूजा विधि विशेष महत्वपूर्ण है।