अग्नि वास चार्ट – agnivasa chart 2025

अग्निवास

विभिन्न अनुष्ठानों – यज्ञों में हवन हेतु अग्निस्थापन करने के लिये अग्निवास का विचार किया जाता है, जिसे अग्निवास विचार कहते हैं। अग्निवास की आवश्यकता मुख्यतः पौष्टिक कर्मों में होती है। अग्निवास ज्ञात करने की विधि, आवश्यकता, अग्निवास परिहार आदि के बारे में विस्तृत चर्चा पूर्व में की जा चुकी है, अतः यहां पुनरावृत्ति अनपेक्षित है। इस आलेख में वर्ष 2025 में पड़ने वाले सभी महीनों के अग्निवास दिये गये हैं। अग्निवास मासिक सारणी के रूप में दी गयी है जिस महीने के अग्निवास को देखना हो उस महीने की सारणी में अवलोकन करें।

अग्निवास विचार के बारे में यहाँ क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हवन करने की विधि हवन विधि पूर्वाङ्ग व उत्तराङ्ग हवन विधि – वाजसनेयी हवन विधि – छन्दोग

  • यहां अग्नि वास चार्ट 2025 दिया जा रहा है जिसके द्वारा बिना किसी गणितीय क्रिया के अग्निवास की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • यह हवन करने वालों के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकता है।
  • साथ ही यदि आप सभी महीनों के अग्नि वास चार्ट 2025 pdf फाइल डाउनलोड करना चाहें तो यहां क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

अग्नि वास चार्ट – agnivasa chart 2025

अग्नि वास चार्ट 2025 में सभी महीनों के अग्निवास चार्ट अलग-अलग दिये जा रहे हैं। टंकणादि त्रुटि के लिये एवं अपने विचारों को साझा करने के लिये आप टिप्पणि करके सूचित कर सकते हैं।

हवन विधि – महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

क्या स्त्री हवन कर सकती है ?

बिना पंडित के हवन कैसे करें?

अग्नि वास चार्ट 2025
अग्नि वास चार्ट 2025

अग्नि वास जनवरी 2025

नोट : यदि आप मोबाइल में इस सारणी को लंबवत (सीधे) देखेंगे तो समझने में समस्या हो सकती है। इसलिये यदि आप मोबाइल में देख रहे हैं तो मोबाइल को टेढ़ा (आड़ा) करके देखें सारणी सही से दिखेगी।

दिनांकदिनमासपक्षतिथिसमयतक/सेअग्निवास तिथि
1बुधपौषशुक्लद्वितीयासंपूर्ण दिनसंपूर्ण२ – ३
3शुक्रपौषशुक्लचतुर्थीसंपूर्ण दिनसंपूर्ण४ – ५
5रविपौषशुक्लषष्ठी8:15 रात्रितक६ – षष्ठी
6सोमपौषशुक्लसप्तमी6:23 संध्यासे८ – अष्टमी
7मंगलपौषशुक्लअष्टमी4:26 संध्यातक८ – अष्टमी
8बुधपौषशुक्लनवमी2:25 दिनसे१० – दशमी
9गुरुपौषशुक्लदशमी12:22 दिनतक१० – दशमी
10शुक्रपौषशुक्लएकादशी10:19 दिनसे१२ – द्वादशी
11शनिपौषशुक्लद्वादशी8:21 दिनतक१२ – द्वादशी
12रविपौषशुक्लचतुर्दशी5:03 रात्र्यंतसे१५ – पूर्णिमा
13सोमपौषशुक्लपूर्णिमा3:56 रात्रिसे१६ – प्रतिपदा
14मंगलमाघकृष्णप्रतिपदा3:21 रात्रितक१६ – प्रतिपदा
15बुधमाघकृष्णद्वितीया3:23 रात्रिसे१८ – तृतीया
16गुरुमाघकृष्णतृतीया4:06 रात्र्यंततक१८ – तृतीया
17शुक्रमाघकृष्णचतुर्थी5:30 रात्र्यंतसे२० – पंचमी
18शनिमाघकृष्णपंचमीसंपूर्ण दिनसंपूर्ण२० – पंचमी
19रविमाघकृष्णपंचमी7:30 प्रातःसे२१ – षष्ठी
20सोममाघकृष्णषष्ठी9:58 प्रातःतक२१ – षष्ठी
21मंगलमाघकृष्णसप्तमी12:39 दिनसे२३ – अष्टमी
22बुधमाघकृष्णअष्टमी3:18 दिनतक२३ – अष्टमी
23गुरुमाघकृष्णनवमी5:37 संध्यासे२५ – दशमी
24शुक्रमाघकृष्णदशमी7:25 रात्रितक२५ – दशमी
25शनिमाघकृष्णएकादशी8:31 रात्रिसे२७ – द्वादशी
27सोममाघकृष्णत्रयोदशीसंपूर्ण दिनसंपूर्ण२८ – २९
29बुधमाघकृष्णअमावास्या6:05 रात्रितक३० – अमा
30गुरुमाघशुक्लप्रतिपदासंपूर्ण दिनसंपूर्ण१ – २
अग्नि वास चार्ट जनवरी 2025

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply