मां काली की पूजा कैसे करें

काली पूजा विधि

कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन अर्द्धरात्रि में काली/श्यामा पूजा की जाती है। यह पूजा विशेषतः मंदिरों में प्रतिमा बनाकर की जाती है। दीपावली की रात घरों में लोग लक्ष्मी पूजा करते हैं लेकिन काली उपासक माता काली की पूजा भी घर में करते हैं। काली माता की पूजा के सभी मंत्र यहां दिये गये हैं। सभी मंत्र संस्कृत में हैं। मंदिरों में विशेष पूजा की जाती है।

प्राणप्रतिष्ठा, स्वागत, आसन, पाद्य, उबटन, अर्घ्य, आचमन, स्नान, अष्टगार्घ्य, मधुपर्क आदि उपचारों द्वारा पूजा-अर्चना करके माँ काली को प्रसन्न किया जाता है। माँ काली पूजा के सभी उपचारों का पौराणिक मंत्र और विधि इस प्रकार हैं :-

मां काली की पूजा कैसे करें

काली माता का ध्यान मंत्र : गन्धपुष्पाक्षत युक्त अञ्जलिबद्ध होकर काली माता का ध्यान इन मंत्रों से करें

इन मंत्रों से ध्यान करके पुष्पादि प्रतिमा के शिर पर अर्पित करें

संपूर्ण काली पूजा विधि-मंत्र पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें।

Leave a Reply