बुध शांति के उपाय | बुध शांति मंत्र – Budh shanti 6th
बुध शांति के उपाय | बुध शांति मंत्र – Budh shanti : नवग्रहों में बुध का चौथा क्रम आता है। जैसे सूर्य, चंद्र और मंगल की शांति विधि मिलती है उसी प्रकार बुध के लिये भी शांति विधि प्राप्त होती है। बुध को सौम्य, सम ग्रह कहा जाता और जिससे संपर्क या दृष्टि आदि युति करे उसके अनुसार फलदायी होता है। इस आलेख में मंगल शांति विधि दी गयी है। बुध शांति विधि का तात्पर्य शास्त्रोक्त विधान से बुध के अशुभ फलों की शांति करना है।