
घर में लक्ष्मी कब आती है – 1 Important Days
घर में लक्ष्मी कब आती है : अर्द्धरात्रि को लक्ष्मी अपना निवास स्थान ढूंढने के लिये भ्रमण करती है। अतः घर को फूल-माला आदि से सजाकर; स्वयं अलंकृत होकर (सज-संवरकर) लक्ष्मी के स्वागत में दीपोत्सव करें।
घर में लक्ष्मी कब आती है : अर्द्धरात्रि को लक्ष्मी अपना निवास स्थान ढूंढने के लिये भ्रमण करती है। अतः घर को फूल-माला आदि से सजाकर; स्वयं अलंकृत होकर (सज-संवरकर) लक्ष्मी के स्वागत में दीपोत्सव करें।
घर में लक्ष्मी क्यों नहीं आती है : यह पोस्ट माता लक्ष्मी की अकृपा और दरिद्रता के कारणों पर आधारित है। यह सुझाव देती है कि कुण्डली दोष, वास्तु दोष, पितृ दोष, कर्म का फल, धन का दुरुपयोग, और कुदृष्टि, इन सभी चीजों से बचना महत्वपूर्ण है। पितरों का श्राद्ध-तर्पण, ब्राह्मण और गाय की सेवा, और मंदिरों की सफाई, ये सब चीजें लक्ष्मी की कृपा को बनाए रखने में मदद करती हैं। अगर धन उपलब्ध हो, तो उसका उपयोग दान और भोग में करना चाहिए, नहीं तो उसका नाश संभावित है। इस पोस्ट में लक्ष्मी की अकृपा के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला गया है