मोदी की विदाई 2026 में आई: छद्म हिंदुत्व का अनावरण
अनिल मिश्रा कांड से लेकर यूजीसी के काले कानूनों तक—कैसे सत्ता ने ‘कालनेमि’ बनकर सनातनियों के साथ छल किया है। भाजपा की नीतियों द्वारा सनातन वर्णाश्रम व्यवस्था पर प्रहार, ‘यूजीसी इक्विटी रेगुलेशन २०२६’ का प्रभाव और ब्राह्मण-क्षत्रियों के विरुद्ध बढ़ते षड्यंत्रों का विस्तृत विश्लेषण। क्या विपक्ष शास्त्र सम्मत संकल्पों से २०२६ में सत्ता परिवर्तन कर सकता है? भाजपा सरकार की उन नीतियों का विस्तृत शोध जो सनातन की मूल नींव ‘वर्णाश्रम’ पर प्रहार कर रही हैं और कैसे २०२६ तक इसका अंत निश्चित है।