
पढ़िये श्री राम रक्षा स्तोत्र संस्कृत में – ram raksha stotra
पढ़िये श्री राम रक्षा स्तोत्र संस्कृत में – ram raksha stotra : यदि श्री राम रक्षा स्तोत्र को राम कवच भी कहना चाहें तो कह सकते हैं। एक प्रचलित श्री राम रक्षा स्तोत्र जो बुधकौशिक कृत है वह आनन्द रामायणोक्त है और इसका एक अन्य नाम वज्रपञ्जर स्तोत्र भी है। इसके साथ ही एक अन्य श्री राम रक्षा स्तोत्र पद्म पुराण में भी मिलता है। यहां दोनों राम रक्षा स्तोत्र (ram raksha stotra) संस्कृत में दिया गया है।