धान्याधिवास – प्राण प्रतिष्ठा विधि

धान्याधिवास – प्राण प्रतिष्ठा विधि

धान्याधिवास विधि

तिल-जलादि लेकर संकल्प करे :

  • संकल्प मंत्र : ॐ अद्यादि ……………………… प्रतिष्ठाङ्गगत्वेन प्रतिमासंशुद्ध्यर्थं ममगृहे प्रचुरधान्यपुत्र-पौत्रादिसुखसम्पत्यादि अभिवृद्धयर्थं धान्याधिवासं करिष्ये ॥
  • लीपे हुये धान्याधिवास भूमि पर अष्टदल बना ले।
  • रक्षोघ्न सूक्त का पाठ करके भूमि पर पीली सरसों छिड़के । 
  • फिर भूमि पूजन करे : ॐ भूम्यै नमः।
  • २८ कुशाओं का कूर्च (गठरी) बनाकर धान्याधिवास भूमि पर पवित्रेष्थो मंत्र से रखे।
  • ॐ धान्यमसि मंत्र से सप्तधान्य बिखेरे। (धान्य की एक परत बना ले) – ॐ धान्यमसि धिनुहि देवान् प्राणाय त्वो दानाय त्वा व्यानाय त्वा। दीर्घामनु प्रसितिमायुषे धान्देवो वः सविता हिरण्यपाणिः प्रति गृभ्णात्वच्छिद्रेण पाणिना चक्षुषे त्वा महीनां पयोऽसि॥
धान्याधिवास विधि
धान्याधिवास विधि
  • वायव्यकोण में कुंकुमादि से क्षेत्रपाल लिखकर क्षेत्रपाल की पूजा ॐ क्षेत्रपालाय नमः मंत्र से करके बलि दे।
  • चारों ओर कलश स्थापित करके दशदिक्पाल की पूजा करे।
  • फिर धान्य पर पूर्व या दक्षिण सिर के अनुसार काष्ठ (शमी) पीठ रखकर वस्त्र से आच्छादित कर दे। पुनः वस्त्र पर धान्य बिखेरे : व्व्रीहयश्च्च मे यवाश्च्च मे माषाश्च्च मे तिलाश्च्च मे मुद्गाश्च्च मे खल्ल्वाश्च्च मे प्रियङ्गवश्च्च मेऽणवश्च्च मे श्यामाकाश्च्च मे नीवाराश्च्च मे गोधूमाश्च्च मे मसूराश्च्च मे यज्ञेन कल्प्पन्ताम् 
  • पवमान सूक्त पाठ करे।
  • प्रतिमाओं को स्नान कराकर कुशा एवं सूखे कपड़े से मार्जन करे : ॐ प्रत्युष्ट रक्ष: प्रत्युष्टाऽअरातयो निष्टप्त रक्षो निष्टप्ताऽअरातय: । अनिशितोसि सपत्नक्षिद वाजिनं त्वा वाजेध्यायै सम्मार्ज्मि । प्रत्युष्ट रक्ष प्रत्युष्टाऽ अरातयो तिष्टप्त रक्षो निष्टप्ताऽ अरातय: । अनिशितासि सपत्नक्षिद्‌ वाजिनं त्वा वाजेध्यायै सम्मार्ज्मि ॥
  • पञ्चोपचार पूजन करके प्रतिमाओं को सकुश-वस्त्रावेष्टित करे।
  • फिर वैदिक सूक्तों का पाठ, मंगलगान, वाद्य आदि बजाते हुये सभी प्रतिमाओं को ज्येष्ठक्रम से पीठ पर लिटाकर धान्यों से ढंक दे।
  • फिर देवता का सूक्त-स्तोत्रादि पाठ करके दक्षिणा दे।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply