ज्योतिष गणित कैसे सीखें – jyotish ganit kaise sikhe

ज्योतिष गणित कैसे सीखें - jyotish ganit kaise sikhe

ज्योतिष एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो ग्रहों, नक्षत्रादि खगोलीय पिंडों की गति और स्थिति का अध्ययन करके उनका मानव जीवन पर ही नहीं अपितु संपूर्ण सृष्टि पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण करता है। खगोलीय पिंडों की स्थिति और तदनुसार निःसृत होने वाली ज्योति हमारे जीवन की विभिन्न घटनाओं जैसे कि जन्म, विवाह, आजीविका, स्वास्थ्य आदि जीवन के विभिन्न आयामों को प्रभावित करती है और ज्योतिष शास्त्र में मुख्य रूप से मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन किया जाता है। ज्योतिष सीखें (jyotish seekhen) यहां आलेखों द्वारा ज्योतिष शास्त्र सीखने में सहयोग प्राप्त हो सकता है।

ज्योतिष गणित कैसे सीखें – jyotish ganit kaise sikhe

ज्योतिष मूल रूप से भारतीय विद्या है और इसके सभी सूत्र-नियम, फलादेश विधान भारतीय ज्योतिष शास्त्र में मिलते हैं जो संस्कृत में होते हैं। किन्तु ये ज्योतिष शास्त्र की विशेषता है कि इसे सम्पूर्ण विश्व ने स्वीकारा, अपने अनुकूल परिवर्तन आदि भी किया तथापि मूल भारत में ही है और यदि ज्योतिष को वास्तव में सीखने की चाह होने पर भारतीय ज्योतिष शास्त्रों का अध्ययन करना अनिवार्य हो जाता है।

यहां जातक ज्योतिष सीखने वालों के लिये गणित अर्थात सामान्य जन्म कुण्डली निर्माण से लेकर विस्तृत सप्तवर्गी जन्मपत्रिका तक निर्माण से संबंधित आलेखों का संग्रह दिया गया है जिनका अध्ययन करके आप जन्मकुण्डली बनाना सीख सकते हैं।

आज का पंचांग शुभ मुहूर्त

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply