श्री सत्यनारायण कथा – सुंदर कविता हिंदी में

श्री सत्यनारायण कथा – सुंदर कविता हिंदी में

कलयुगी जीवों की चिंतनीय स्थिति और समस्याओं के कारण कलयुग में जटिल कर्मकांडों (व्रत-यज्ञादि) का संपन्न होना दुष्कर होने के कारण कल्याण प्राप्ति का सरल मार्ग जो शास्त्रों में बताया गया है उसे सत्यनारायण व्रत-पूजा कहा जाता है। ये तथ्य सत्यनारायण व्रत की कथा में भी बताया गया है। सत्यनारायण पूजा के बाद कथा श्रवण और नृत्य-गीत पूर्वक रात्रि जागरण करने का भी विधान बताया गया है, इस कारण सत्यनारायण पूजा में लोग भजन-कीर्तन का भी अनिवार्य रूप से आयोजन करते हैं। यहां काव्यात्मक सत्यनारायण कथा, भजन, आरती आदि दी गयी है जो सोने में सुहागे के समान है।

यह श्री सत्यनारायण कथा की सुंदर कविता हिंदी में है जो जब आंचल रात का लहराए गीत की धुन पर गाया भी जा सकता है। हिंदी कविता के माध्यम से सम्पूर्ण श्री सत्यनारायण कथा प्रस्तुति :

(काव्यात्मक संक्षिप्त सत्यनारायण व्रत कथा)

कॉपीराइट नोट : इस वेबसाइट पर प्रकाशित कविता/गीतों की कॉपीराइट लेखक के पास सुरक्षित है।

स्वर :~ जब आंचल रात का लहराए

सम्पूर्ण सत्यनारायण पूजा विधि का भजन। स्वर :~ गली में आज चांद निकला

सत्यनारायण भगवान की नई आरती । स्वर :~ तेरा साथ है तो मुझे

सत्यनारायण भगवान की आरती लिखी हुई

कॉपीराइट नोट : इस वेबसाइट पर प्रकाशित कविता/गीतों की कॉपीराइट लेखक के पास सुरक्षित है।

संपूर्ण सत्यनारायण पूजा विधि के लिये यहां क्लिक करें।
संपूर्ण सत्यनारायण कथा संस्कृत में पढ़ने के लिये यहाँ क्लिक करें।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply