
मंडप स्थापना – मंडप पूजन विधि | Mandap Sthapna
मंडप स्थापना – मंडप पूजन विधि | Mandap Sthapna : मंडप, एक धार्मिक कार्यक्रमों के लिए अस्थायी पूजा स्थल होता है, जिसमें चारों ओर द्वार होते हैं और बांस, काश, मूंज की डोरी का इस्तेमाल होता है। श्राद्ध को छोड़कर बाकी सब मंडपों का स्थापना शुभ मुहूर्त में की जाती है। विवाह और उपनयन के मंडप में कम से कम पांच स्तंभ होने चाहिए, जबकि रामार्चा मंडप में कम से कम बारह स्तंभ होने चाहिए।