दिन-प्रतिदिन व्यापार में प्रतिद्वन्दिता बढती जा रही है और मंहगाई भी बढ रही है। ऑनलाईन वेबसाइटों के कारण भी कुछ चुनौती बढी है। यदि समय के साथ व्यापार की वृद्धि न हो तो इसका मतलब है कि आगे समस्या और बढने वाली हो सकती है। यहां हम व्यापार वृद्धि के लिए जो सबसे महत्वपूर्ण उपाय है उसको समझेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके और व्यापार वृद्धि करके अधिकतम कमाई कर सकें।
- क्या आपके व्यापार की वृद्धि रुक गई है?
- क्या आपके पास ग्राहक नहीं आते ?
- क्या प्रतिद्वंद्वी के अनुपात में आपके पास कम ग्राहक आते हैं ?
- क्या ग्राहकों को सामान पसंद नहीं आता है ?
- क्या आपको लगता है कि किसी ग्रह दोष के कारण वृद्धि नहीं हो रही है ?
व्यापार बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?
व्यापार वृद्धि के महत्वपूर्ण उपाय से पहले कुछ अन्य आवश्यक बातें हैं जिनका ध्यान रखना आवश्यक होता है :
- आत्मनिरीक्षण : सबसे पहले तो अपनी क्षमता और बाजार को समझने का प्रयास करना चाहिये। बाजार में हुये बदलाव के अनुसार स्वयं को ढालने के लिये क्या करना चाहिये इसका निर्णय लेना चाहिये।
- ग्राहकों की जानकारी : अपने ग्राहकों के बारे में भी जानकारी जुटानी चाहिये, ग्राहकों की आवश्यकता, सुविधा की जानकारी व्यापार के वृद्धि में विशेष महत्वपूर्ण होती है।
- पवित्रता : अपने व्यापार स्थल को भी पवित्र, स्वच्छ रखना चाहिये। जूठे हाथ किसी भी वस्तु का स्पर्श नहीं करना चाहिये।
- कर्त्तव्यपारायणता : किसी भी व्यक्ति को उन्नति प्राप्त करने के लिए कर्तव्यनिष्ठ होना अतिआवश्यक होता है। यदि कर्त्तव्यनिष्ठ न हो तो किसी प्रकार की उन्नति के लिये सोचना भी नहीं चाहिये।
Discover more from संपूर्ण कर्मकांड विधि
Subscribe to get the latest posts sent to your email.