भूमि पूजन मुहूर्त 2024 – गृहारम्भ मुहूर्त

भूमि पूजन मुहूर्त 2024 – गृहारम्भ मुहूर्त

जब भी घर का निर्माण करना होता है तो निर्माण से पूर्व अनेकानेक विचार करके फिर गृहारंभ का मुहूर्त बनाया जाता है। मुहूर्त निर्धारण तो पंचांगकर्ता ज्योतिर्विद ही किया करते हैं और पंचांगों में अंकित करते हैं। तदनुसार पुनः ब्राह्मण शुभ मुहूर्त बताया करते हैं। इस आलेख में 2024 के गृहारंभ मुहूर्त अर्थात भूमि पूजन मुहूर्त की पूरी सूचि समाहित की गई है जो नया घर बनाने वालों के लिये बहुत उपयोगी हो सकती है। यहां आपको विशेष रूप से ज्योतिषीय विचार पूर्वक निर्धारित भूमि पूजन मुहूर्त प्राप्त होंगे।

गृहारम्भ

लगभग प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में निवास करने के लिये एक घर अवश्य बनाता है। किसी भी नए घर को बनाने से पहले शुभ मुहूर्त में वास्तु पूजन और भूमि पूजन करके नींव रखा जाता है जिसे गृहारंभ कहते हैं।

भूमि पूजन मुहूर्त या गृहारंभ मुहूर्त

किसी भी नये घर को बनाने के लिये आरंभ करने के लिये एक विशेष शुभ मुहूर्त निर्धारित किया जाता है जिसे गृहारंभ मुहूर्त या भूमि पूजन मुहूर्त कहा जाता है।

फलित ज्योतिष :

गृहारंभ मुहूर्त

यहाँ ज्योतिषियों के लिये एक प्रश्न उठ सकता है की यह गणित ज्योतिष है या फलित ज्योतिष। किसी भी प्रकार के मुहूर्त निर्धारण के लिए गणित ज्योतिष (सिद्धांत) का ही उपयोग होता है, लेकिन उसका आधार फलित ज्योतिष ही होता है। मुहूर्त निर्धारण फलित ज्योतिष के सापेक्ष ही किया जाता है।

भूमि पूजन मुहूर्त 2024

यहाँ 2024 के सभी ग्राह्य गृहारंभ या भूमि पूजन मुहूर्त को लिया गया है। आजकल बने-बनाये मुहूर्त बहुत जगह आसानी उपलब्ध हो जाते हैं जैसे की यहां भी मिलेगा।

  • बहुत सारे मोबाइल ऐप, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट पर आपको बड़ी आसानी से मुहूर्त उपलब्ध होते हैं।
  • लेकिन इसका उपयोग केवल सामान्य जानकारी में सहयोग तक ही रहना चाहिये इसे स्वविवेक से ग्रहण नहीं करना चाहिये।
  • क्योंकि ये मात्र मुहूर्त होते हैं शुभ मुहूर्त नहीं।
  • शुभ मुहूर्त वो होता है जो दैवज्ञ ब्राह्मण द्वारा निश्चित या निर्धारित किया जाता है।

आगे पढ़ें ….

Leave a Reply