
सुभद्राकृत अनन्तस्तव (अनंत स्तोत्र) – Anantastava
सुभद्राकृत अनन्तस्तव (अनंत स्तोत्र) – Anantastava : अनन्त भगवान विष्णु का ही नाम है, जब अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा था कि अनंत कौन हैं तो भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था मैं ही अनंत हूँ। भगवान अनंत की पूजा अनंत चतुर्दशी को की जाती है और अनंत धारण भी किया जाता है। अनंत भगवान की पूजा में स्तोत्रादि की जब आवश्यकता होती है तो सरलता से मिलना कठिन होता है।