यहां पढ़ें माँ दुर्गा ध्यान मंत्र संस्कृत में – durga dhyan mantra

यहां पढ़ें माँ दुर्गा ध्यान मंत्र संस्कृत में - durga dhyan mantra

माता दुर्गा की विशेष पूजा अराधना में ध्यान मंत्रों द्वारा ध्यान किया जाता है। वास्तविक ध्यान में मंत्र की अनिवार्यता नहीं होती है, किन्तु वास्तविक ध्यान में स्थित होना कठिन होता है तथापि ध्यान का में स्थित न होने पर भी ध्यान का फल प्राप्त हो इसके लिये मंत्रों का प्रयोग करना अपेक्षित होता है। यहां माँ दुर्गा ध्यान मंत्र (durga dhyan mantra) संस्कृत में दिया गया है।

“जटाजूटसमायुक्तामर्द्धेन्दुकृतशेखराम्” में कुल १३ श्लोक हैं जो विशेष पूजा आदि करते समय पाठ किया जाता है। पहले माता दुर्गा के ध्यान का “जटाजूटसमायुक्ताम्” 13 श्लोकों वाला ध्यान मंत्र दिया गया है और तदनंतर अन्य अनेकानेक ध्यान मंत्र दिये गये हैं। सभी ध्यान मंत्र संस्कृत में हैं क्योंकि मंत्र संस्कृत में होते हैं और मंत्रों के संस्कृत में होने का कारण है संस्कृत ही देववाणी है।

अन्यान्य ध्यान मंत्र

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply