घर में लक्ष्मी कब आती है – 1 Important Days

घर में लक्ष्मी कब आती है

देवी लक्ष्मी और दिवाली के साथ उनके संबंध के बारे में एक संक्षिप्त परिचय :

यहां पर एक महत्वपूर्ण प्रश्न है कि दीपावली के साथ लक्ष्मी का सम्बन्ध क्या है ? लक्ष्मी पूजा दीपावली को ही क्यों होती है ?

सनातन में दीपावली वित्तीय वर्ष का समापन माना गया है। वित्तीय वर्ष से धन की देवी (रानी) लक्ष्मी और धनाध्यक्ष कुबेर (लेखपाल या कोषाध्यक्ष) स्पष्ट सम्बन्ध है। और दीपावली को क्यों लक्ष्मी पूजा होती है इसका उत्तर भी यही है कि वित्तीय वर्ष समापन और नव वित्तीय वर्ष का आरम्भ सनातन में इसी दिन होता है।

नये वित्तीय वर्ष के आरम्भ से पहले कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को धनाध्यक्ष कुबेर की पूजा का तात्पर्य है कि पुराने वित्तीय वर्ष से सम्बंधित लेखा-जोखा कर लें। दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी पूजा का महत्व है कि पुराने वित्तीय वर्ष का समापन करके नये वित्तीय वर्ष का आरम्भ करें। नये बही-खाता और अन्य आवश्यक वस्तुओं के साथ ही नये वित्तीय वर्ष का आरम्भ करें।

दीपावली से जुड़ी एक और विशेष बात जो है वो यह है कि दरिद्रा को घर से बाहर निकलना। कई लोग इसे परम्परा या प्रथा मानते हैं लेकिन यह परम्परा या प्रथा मात्र नहीं है। इसके सम्बन्ध में भी शास्त्रों में उल्लेख प्राप्त होता है जिसकी चर्चा यूट्यूब वीडियो में की गयी है। विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिये ऊपर की वीडियो देखें।

माता लक्ष्मी दीपावली के मध्यरात्रि में ही निवास ढूंढने के लिये क्यों भ्रमण करती है ?

अर्द्धरात्रि या मध्यरात्रि में क्यों ? क्योंकि प्रातःकाल से नववित्तीय वर्ष का प्रारम्भ होता है इसलिये माता लक्ष्मी अर्द्धरात्रि को ही नये वित्तीय वर्ष के लिये निवास स्थानों का चयन करने के लिये भ्रमण करती है। वैसे दिवसारम्भ के भी तीन प्रकार होते हैं जिसमें से एक मध्यरात्रि से भी आरम्भ माना जाता है।

लक्ष्मी कृपा पाने का गुप्त रहस्य क्या है? लक्ष्मी कब आती है?

Leave a Reply