
अग्निपुराणोक्त परशुराम सहस्रनाम स्तोत्र – parshuram sahasranama
अग्निपुराणोक्त परशुराम सहस्रनाम स्तोत्र – parshuram sahasranama : कलश पर परशुराम का स्थापन करके घृतादि द्रव्यों से स्नान-पूजन करके परशुराम सहस्रनाम स्तोत्र पाठ करने पर सहस्र यज्ञ का फल प्राप्त होता है। अयन-विषुव आदि अवसरों पर पाठ करके स्तोत्र लिखे और वैष्णव को पुस्तक प्रदान करे तो शत्रुरहित हो जाता है।