
लक्ष्मी नारायण स्तोत्र संस्कृत में – laxmi narayan stotram
भगवान नारायण की पूजा करनी हो तो लक्ष्मी के साथ और लक्ष्मी की पूजा करनी हो तो नारायण के करना विशेष लाभकारी होता है। इस स्थिति में ऐसा स्तोत्र जो दोनों का संयुक्त हो उसकी भी आवश्यकता होती है क्योंकि पूजा में स्तोत्र पाठ भी किया जाता है। यहां श्रीकृष्ण कृत लक्ष्मी नारायण स्तोत्र संस्कृत में (laxmi narayan stotram) संस्कृत में दिया गया है।