पढ़ें काली हृदय स्तोत्र संस्कृत में – kali hriday stotra

पढ़ें काली हृदय स्तोत्र संस्कृत में - kali hriday stotra

किसी भी देवी-देवता की उपासना में उनके हृदय स्तोत्र का भी महत्वपूर्ण स्थान होता है। माता काली के उपासकों के लिये काली हृदय स्तोत्र भी महत्वपूर्ण है और माता के सान्निध्य, कृपा प्राप्ति हेतु इसका पाठ भी आवश्यक होता है। यहां काली हृदय स्तोत्र (kali hriday stotra) संस्कृत में दिया गया है।

यहां कालीरहस्योक्त महाकौतूहल दक्षिणाकाली हृदय स्तोत्र दिया गया है। इसी को काली हृदय स्तोत्र अथवा कालिका हृदय स्तोत्र भी कहा जाता है। पहले कालीतन्त्रोक्त कालिका हृदय स्तोत्र दिया गया है तत्पश्चात कालीरहस्योक्त महाकौतूहल दक्षिणाकाली हृदय स्तोत्र दिया गया है।

कालीतन्त्रोक्त कालिका हृदय स्तोत्र

॥ इति श्रीकाली तन्त्रे कालिका हृदय स्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

काली हृदयं : कालीरहस्योक्त महाकौतूहल दक्षिणाकाली हृदय स्तोत्र

काली कवच संस्कृत में - kali kavach
काली कवच संस्कृत में – kali kavach

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply