भूमि पूजन मुहूर्त 2024 – गृहारम्भ मुहूर्त

भूमि पूजन मुहूर्त 2024 – गृहारम्भ मुहूर्त

2024 में भूमि पूजन मुहूर्त

यहां एक महत्वपूर्ण प्रश्न उत्पन्न होता है की कौन सा मुहूर्त ग्रहण करना चाहिये ? मोबाइल ऐप, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट पर दिया गया गृहारंभ मुहूर्त या ब्राह्मण द्वारा बनाया गया शुभ गृहारंभ मुहूर्त ?

  • क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है की वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप के मुहूर्त और ब्राह्मण द्वारा पञ्चाङ्ग देखकर बनाये गये शुभ मुहूर्त में अंतर होता है।
  • वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, मोबाइल ऐप के मुहूर्त का प्रथम पक्ष यह है कि यह मुहूर्त होता है, शुभ मुहूर्त नहीं।
  • और दूसरा पक्ष यह होता है की ये केवल जानकारी के लिये होता है उपयोग के लिए नहीं।
  • वहीं ब्राह्मण द्वारा बनाये गये मुहूर्त का प्रथम पक्ष यह होता है की वह शुभ मुहूर्त होता है मुहूर्त मात्र नहीं।
  • और दूसरा पक्ष यह होता है की वह केवल जानकारी के लिये नहीं होता है वह ब्राह्मण की आज्ञा होती है जिसका पालन नहीं करने पर दोष या पाप के भागी बन सकते हैं।
ब्राह्मण
भूमि पूजन मुहूर्त 2024

इसलिये यदि ब्राह्मण द्वारा निर्धारित किये गये शुभ मुहूर्त में वेबसाइट, सॉफ्टवेयर, मोबाइल ऐप के अनुसार कोई त्रुटि भी हो तो भी उसे ही ग्रहण करना चाहिये। यही शास्त्रों का निर्देश है। शुभ मुहूर्त निर्धारण के लिये अच्छे-से-अच्छे दैवज्ञ ब्राहण को चुना जा सकता है।

भूमि पूजन मुहूर्त जनवरी 2024

जनवरी में कोई मुहूर्त नहीं।

भूमि पूजन मुहूर्त फरवरी 2024

  1. 19 फरवरी, सोमवार, माघ शुक्ल दशमी/एकादशी, मृगशिरा – में प्रातः 10:32 बजे तक।
  2. 21 फरवरी बुधवार, माघ शुक्ल द्वादशी/त्रयोदशी, पुनर्वसु/पुष्य।
  3. 26 फरवरी सोमवार, फाल्गुन कृष्ण द्वितीया, उत्तराफाल्गुनी।
  4. 29 फरवरी गुरुवार, फाल्गुन कृष्ण पंचमी, चित्रा – प्रातः 10:21 मिनट तक।

भूमि पूजन मुहूर्त मार्च 2024

मार्च में कोई मुहूर्त नहीं।

भूमि पूजन मुहूर्त अप्रैल 2024

  1. 24 अप्रैल बुधवार, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा-वै.कृ.प्रतिपदा, स्वाति।
  2. 26 अप्रैल शुक्रवार, वैशाख कृष्ण द्वितीया/तृतीया, अनुराधा।

भूमि पूजन मुहूर्त मई 2024

मई में कोई मुहूर्त नहीं।

भूमि पूजन मुहूर्त जून 2024

जून में कोई मुहूर्त नहीं।

भूमि पूजन मुहूर्त जुलाई 2024

जुलाई में कोई मुहूर्त नहीं। (22, 24)

भूमि पूजन मुहूर्त अगस्त 2024

अगस्त में कोई मुहूर्त नहीं। (15)

भूमि पूजन मुहूर्त सितम्बर 2024

सितम्बर में कोई मुहूर्त नहीं।

भूमि पूजन मुहूर्त अक्टूबर 2024

21 अक्टूबर, सोमवार, कार्तिक कृष्ण पंचमी, रोहिणी नक्षत्र में, प्रातः 6:49 बजे तक।

भूमि पूजन मुहूर्त नवम्बर 2024

  1. 14 नवंबर, गुरुवार, कार्तिक शुक्ल त्रयोदशी, अश्विनी नक्षत्र में, पूर्वाह्न 9:43 बजे तक।
  2. 18 नवंबर, सोमवार, मार्ग कृष्ण तृतीया, मृगशिरा नक्षत्र में, अपराह्न – 3:48 बजे तक।
  3. 20 नवंबर, बुधवार, मार्ग कृष्ण पंचमी, पुनर्वसु-पुष्य नक्षत्र, अपराह्न 4:49 बजे तक।

भूमि पूजन मुहूर्त दिसंबर 2024

  1. 7 दिसंबर, सोमवार, मार्ग शुक्ल सप्तमी, धनिष्ठा नक्षत्र में, मध्याह्न 11:05 से अपराह्न – 4:50 बजे तक।
  2. 11 दिसंबर, बुधवार, मार्ग शुक्ल एकादशी, रेवती-अश्विनी नक्षत्र।
  3. 12 दिसंबर, गुरुवार, मार्ग शुक्ल द्वादशी, अश्विनी नक्षत्र में पूर्वाह्न 9:52 बजे तक।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply