गृह प्रवेश मुहूर्त 2024
- यहां आंग्ल वर्ष 2024 के सभी गृह प्रवेश मुहूर्त दिये जा रहे हैं लेकिन नियमानुसार ब्राह्मण से अनुमोदित होने के बाद ही आपके लिये शुभ मुहूर्त की श्रेणी प्राप्त कर सकते हैं। गृह प्रवेश मुहूर्त ज्ञात करने के लिये इससे आपको सहायता प्राप्त हो सकती है।
- पौष माह कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि, मघा नक्षत्र सोमवार, विक्रम सम्वत २०८० से 2024 का आरंभ होगा और पौष माह शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र मंगलवार विक्रम सम्वत २०८१ को 2024 आंग्ल वर्ष समाप्त होगा।
- आंग्ल वर्ष का आरम्भ खरमास में ही होता है। आंग्ल वर्ष जिस दिन प्रारंभ होता है उस दिन ईसाईयों का नववर्ष होता है।
- भारत में अभी तक जिनके मस्तिष्क से गुलामी की छाप समाप्त नहीं हुई है वो आज भी 1 जनवरी को खरमास में ही नया साल मनाते हैं।

- 2024 में गृहप्रवेश की अत्यल्प मुहूर्त है। उसमें भी अधिकतर प्रातःकालीन अथवा दोपहर तक ही है जिसमें वास्तु शांति कर्म सविधि संभव नहीं है।
- ऐसे में १ दिन पहले ही वास्तु शांति आदि संपूर्ण पूजन हवन करके शुभ मुहूर्त में गृहप्रवेश पुण्याहवाचन, कलश गणेश पूजन आदि करना उचित रहेगा।
2024 में गृहप्रवेश की अत्यल्प मुहूर्त है। उसमें भी अधिकतर प्रातःकालीन अथवा दोपहर तक ही है जिसमें वास्तु शांति कर्म सविधि संभव नहीं है। | ऐसे में १ दिन पहले ही वास्तु शांति आदि संपूर्ण पूजन हवन करके शुभ मुहूर्त में गृहप्रवेश पुण्याहवाचन, कलश गणेश पूजन आदि करना उचित रहेगा। |
वर्ष 2024 के सभी माह के गृह प्रवेश मुहूर्त नीचे दिये गये हैं :
गृह प्रवेश मुहूर्त जनवरी 2024
जनवरी 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त फरवरी 2024
- 19 फरवरी, सोमवार, माघ शुक्ल दशमी, मृगशिरा, 8:49 AM तक।
- 21 फरवरी , बुधवार, मा.शु. द्वादशी/त्रयोदशी, पुनर्वसु/पुष्य समस्त।
- 22 फरवरी, गुरुवार, मा.शु. त्रयोदशी, पुष्य, 1:21 PM तक।
गृह प्रवेश मुहूर्त मार्च 2024
मार्च 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त अप्रैल 2024
- 15 अप्रैल, सोमवार, चैत्र शुक्ल सप्तमी, पुनर्वसु, 12:11 PM तक।
- 20 अप्रैल, शनिवार, चैत्र शुक्ल द्वादशी, उत्तराफाल्गुनी, 2:03 PM से।
- 22 अप्रैल, सोमवार, चैत्र शुक्ल पूर्णिमा, चित्रा, 3:25 AM से (23 अप्रैल)।
गृह प्रवेश मुहूर्त मई 2024
मई 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त जून 2024
जून 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त जुलाई 2024
जुलाई 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त अगस्त 2024
- 14 अगस्त, बुधवार,पूर्वाह्न 10:23 से मध्याह्न 12:12 तक।
- 15 अगस्त, गुरुवार, मध्याह्न 12:52 से।
गृह प्रवेश मुहूर्त सितम्बर 2024
सितम्बर 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त अक्टूबर 2024
अक्टूबरर 2024 में गृहप्रवेश का कोई मुहूर्त नहीं है।
गृह प्रवेश मुहूर्त नवम्बर 2024
- 7 नवम्बर, गुरुवार, रात्रि 12:35 से।
- 8 नवम्बर, शुक्रवार, रात्रि 11:56 तक।
- 13 नवम्बर, बुधवार, मध्याह्न 1:01 से।
- 14 नवम्बर, गुरुवार, पूर्वाह्न 9:43 तक।
गृह प्रवेश मुहूर्त दिसंबर 2024
- 7 दिसंबर, शनिवार, मध्याह्न 11:05 से।
- 11 दिसंबर, बुधवार, अहोरात्र ।
- 12 दिसंबर, गुरुवार, पूर्वाह्न 9:52 तक।
कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।