क्या आप जानते हैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा बाल रूप में क्यों हुई ?

५ शताब्दियों के बाद अयोध्या में फिर से राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा २२ जनवरी २०२४ को हुई। पूरा देश ही नहीं जहां कहीं भी हिन्दू थे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और प्राण-प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया। आज के अध्याय में हम राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से सम्बंधित एक प्रश्न पर चर्चा करेंगे कि बाल रूप में ही क्यों राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई ?

क्या आप जानते हैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा बाल रूप में क्यों हुई ?

प्रतिमा के स्वरूप आदि का भी प्रभाव होता है और ये अलग बात है कि लोगों ने ही स्वरूप के ऊपर विचार भी किया होगा किन्तु विचारों के प्रेरक भी स्वयं भगवान राम ही थे कि वो किस स्वरूप में आयेंगे !

ये तो अच्छा है कि अधर्मी विरोधियों को अभी तक ये बात समझ नहीं आयी अन्यथा अशोक स्तंभ में जैसे सिहों के दांत को लेकर प्रश्न खड़ा कर रहे थे और ऐसा स्वरूप वाला सिंह चाहते थे जो भींगी बिल्ली लगे, वो अब तक इस विषय में भी प्रश्न उठा चुके होते कि राम राज्य जप करते हैं तो राजा राम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा करनी चाहिये थी, बाल रूप राम की नहीं।

क्या आप जानते हैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा बाल रूप में क्यों हुई ?
क्या आप जानते हैं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा बाल रूप में क्यों हुई ?

चलो कोई बात नहीं इस अध्याय में आपको कुछ प्रश्न दे ही देता हूं जिसे लेकर आप हंगामा कर सको। अधर्मी विरोधियों के लिये 14 प्रश्न जो उनको रामभक्तों और भाजपा से डटकर पूछना चाहिये ।

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उठने होने वाले 14 प्रश्न :

  1. “अगर बाल रूप में ही राम की प्राण प्रतिष्ठा करनी थी तो और छोटे रूप में रखते जिसमें बाल-लीला दिखाई देती, इतना बड़ा क्यों बनाया कि धनुष और बाण हाथ में दे दिया ?” ये भाजपा की साजिश है वो जानते हैं कि हमें राम जी के बाणों से डर लगता है इसलिये ……
  2. भाजपा की साजिश से सबसे पहला खतड़ा ताडका को है – “भाजपा वाले ये बतायें कि क्या वो राम से ताडका का वध करवाना चाहते हैं ? क्या ताडका को जीने का अधिकार नहीं है ?”
  3. मारीच और सुबाहू को क्या सुरक्षा दिया गया है ?
  4. धनुषभङ्ग कब होगा ?
  5. सीता कहां है ?
  6. थोड़ा और छोटा रूप भाजपा वालों ने साजिश करके नहीं बनवाया क्योंकि इससे कुछ वर्ष और मिल जाते। भाजपा वाले ये बतायें कि “राम वनवास कब शुरू होगा ?
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उठने होने वाले 14 प्रश्न :
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उठने होने वाले 14 प्रश्न :
  1. क्या फिर से वनवास में राम असुरों का संहार करेंगे ?
  2. भाजपा वाले ये बतायें “कि सबसे खतरनाक हनुमान कहां हैं ?
  3. भाजपा वाले ये बतायें कि “सीता हरण करने के बाद कानून का राज रहेगा या नहीं ?”
  4. क्या फिर से आज के रावण वध होगा ?
  5. क्या फिर से 11000 वर्षों के लिये केवल राम राज्य ही स्थापित होगा ?
  6. भाजपा वाले ये बतायें की “अब अधर्मियों के साथ क्या-क्या होगा ?
  7. भाजपा वाले ये बतायें की “अधर्मियों को जीने का अधिकार है या नहीं ?” क्योंकि पूरी रामायण तो अभी बाकि ही है ।
  8. आने वाले २०-२५ सालों में सनातन पुनरूत्थान करेगा, भाजपा वाले ये बतायें कि “सनातन को पुनरूत्थान का अधिकार संविधान में कहां दिया गया है ?”
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर मस्जिद विवाद में एक नये कानून की आवश्यकता है

यहां दिये गये 14 प्रश्नों से ही ये स्पष्ट होता है कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा बाल रूप में क्यों हुई ? और हम यह आशा करते हैं कि सभी को इस प्रश्न का उत्तर मिल भी गया होगा।

ज्ञानवापी सर्वे का निष्कर्ष क्या है ?

यद्यपि ऐसा लग सकता है कि कुछ लोगों ने जानबूझ कर भी ऐसा किया हो किन्तु वास्तविकता यही है कि – “होइहैं सोई जो राम रचि राखा।”

"होइहैं सोई जो राम रचि राखा"
“होइहैं सोई जो राम रचि राखा”

और कुतर्कियों को ये भी ध्यान रखना चाहिये कि चौपाई की अगली पंक्ति है – “को करि तरक बढ़ावहिं साखा।”

क्या आप जानते हैं सबसे बड़ा भगवान कौन है ?

Leave a Reply