विवाह पद्धति | विवाह विधि और मंत्र | जयमाला विधि सहित – वाजसनेयी – vivah vidhi

विवाह पद्धति | विवाह विधि और मंत्र | जयमाला विधि सहित – वाजसनेयी – vivah vidhi विवाह पद्धति | विवाह विधि और मंत्र | जयमाला विधि सहित – वाजसनेयी – vivah vidhi

तत्पश्चात् कन्यापक्षीयाचार्य वरपक्ष से वस्त्रादि ग्रहण करें । देशाचार विधि से वर परीक्षण (परिछन) करे। वर को यथादेशाचार विधि विवाह स्थल पर लाये।

कङ्कन बंधन

कङ्कन बंधन
कङ्कन बंधन

8 विवाहित ब्राह्मण और एक वर कुल नौ सदस्य हाथ में पुंगीफलादि लेकर मूसल को ऊखल में रखे। धान ऊखल में दे दे। पुरुषसूक्त का तीन आवृत्ति पाठ करते हुये प्रत्येक बार कूटे। इस बीच नापित द्वारा कच्चासूता (मौली) द्वारा सभी नौ सदस्यों को वेष्टित भी किया जाता है। – पुरुषसूक्त

तदुत्तर कूटा हुआ चावल लेकर दधि मिश्रित करे, आम के पत्ते में देकर सूत्र से बांधकर कङ्कन बना ले। वर के दाहिने हाथ और कन्या के बांये हाथ में बांधे।

Leave a Reply