भगवती स्तोत्र – जय भगवती देवी नमो वरदे लिखा हुआ

भगवती स्तोत्र – जय भगवती देवी नमो वरदे लिखा हुआ
  • भगवती को प्रसन्न करने वाला एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है जिसका नाम ही भगवती स्तोत्र है।
  • भगवती स्तोत्र श्री वेदव्यास द्वारा रचित स्तोत्र है।
  • भगवती स्तोत्र को संगीतमयी तरीके से कई स्वरों में बद्ध करके गाया जा सकता है।

भगवती स्तोत्र – जय भगवती देवी नमो वरदे लिखा हुआ

॥ ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः सुशांतिर्भवतु सर्वारिष्ट शान्तिर्भवतु

आगे सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती के अनुगमन कड़ी दिये गये हैं जहां से अनुसरण पूर्वक कोई भी अध्याय पढ़ सकते है :

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply