पढ़िये श्री राम रक्षा स्तोत्र संस्कृत में – ram raksha stotra

पढ़िये श्री राम रक्षा स्तोत्र संस्कृत में - ram raksha stotra

यदि श्री राम रक्षा स्तोत्र को राम कवच भी कहना चाहें तो कह सकते हैं। एक प्रचलित श्री राम रक्षा स्तोत्र जो बुधकौशिक कृत है वह आनन्द रामायणोक्त है और इसका एक अन्य नाम वज्रपञ्जर स्तोत्र भी है। इसके साथ ही एक अन्य श्री राम रक्षा स्तोत्र पद्म पुराण में भी मिलता है। यहां दोनों राम रक्षा स्तोत्र (ram raksha stotra) संस्कृत में दिया गया है।

पद्मपुराणोक्त श्री राम रक्षा स्तोत्र

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply