यहां पढ़ें भुवनेश्वरी स्तोत्र संस्कृत में – bhuvaneswari stotram

दशमहाविद्याओं में से एक माता भुवनेश्वरी हैं। यहां भुवनेश्वरी महाविद्या के अनेकों स्तोत्र (bhuvaneswari stotram) संस्कृत में दिये गये हैं।

दशमहाविद्याओं में से एक माता भुवनेश्वरी हैं। यहां भुवनेश्वरी महाविद्या के अनेकों स्तोत्र (bhuvaneswari stotram) संस्कृत में दिये गये हैं।

सर्वप्रथम माता भुवनेश्वरी का ध्यान मंत्र दिया गया है, तत्पश्चात भुवनेश्वरी त्रिशती स्तोत्र, पुनः भुवनेश्वरी पञ्जर स्तोत्र जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण स्तोत्र है, पुनः और भी अन्य स्तोत्र दिया गया है। सभी स्तोत्र संस्कृत में है।

भुवनेश्वरी ध्यान

भुवनेश्वरी त्रिशती स्तोत्र

भुवनेश्वरी पंजर स्तोत्र ~ bhuvaneshwari panjara stotram

भुवनेश्वरी देवी स्तोत्र ~ bhuvaneshwari devi stotram

मुण्डमालातन्त्रोक्त भुवनेश्वरीस्तोत्रं

॥ इति मुण्डमालातन्त्रे पार्वतीश्वरसंवादे नवमपटालान्तर्गतं भुवनेश्वरीस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply