
नरसिंह स्तवराज – narsingh stawraj
नरसिंह स्तवराज – narsingh stawraj : नरसिंह स्तवराज का शत्रुनाशक प्रयोग में विशेष महत्वपूर्ण स्थान है। भगवान नरसिंह ने भक्त प्रह्लाद की रक्षा किया था इसलिये संकट हो, शत्रु बाधा हो उस स्थिति में इसका पाठ बताई गयी विधि के अनुसार करना लाभकारी होता है ऐसा इसके फलश्रुति में वर्णित है। किन्तु यह विशेष प्रयोग है और बिना गुरु का दिशा-निर्देश प्राप्त किये यह प्रयोग नहीं करना चाहिये।