
एकादशी के नाम क्या-क्या हैं ? क्या आप 26 एकादशी के नाम जानते हैं ?
एकादशी के नाम क्या-क्या हैं ? क्या आप 26 एकादशी के नाम जानते हैं ? : एकादशी व्रत को विभिन्न पुराणों और ग्रंथों में महत्वपूर्ण माना जाता है, यह भगवान विष्णु के प्रति समर्पित होता है। यह व्रत विविध कामनाओं की पूर्ति, स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति सुनिश्चित करता है। सभी 12 महीनों में 26 एकादशी व्रत होते हैं, जिनहें उत्पन्ना, मोक्षदा, सफला, पुत्रदा और अन्य नाम से जाना जाता है। एकादशी व्रत का आरंभ मार्गशीर्ष माह की उत्पन्ना एकादशी से किया जाता है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति में प्रबल उत्साह हो, तो वह किसी अन्य माह में शुरू कर सकता है।