अयोध्या धर्मशाला कांटेक्ट नंबर

कई शताब्दी के बाद २२ जनवरी २०२४ को राम लला पुनः अपने श्री अयोध्या धाम के मंदिर में विराजमान हुये हैं। ऐसे में देश विदेश के श्रद्धालु भक्त जन राम लला का दर्शन करना चाहते हैं।

श्रद्धालुओं को इस पुनीत कार्य में सहयोग देने की इच्छा से कर्मकांड विधि पर अयोध्या के कुछ धर्मशालाओं और उनके संपर्क सूत्रों (कांटेक्ट नंबर) यहां दिया जा रहा है।

यदि आप भी अयोध्या धाम जाकर राम लला का दर्शन करना चाहते हैं तो जाने से पहले दिये गये संपर्क सूत्र के माध्यम से धर्मशाला में ठहरने के लिये कमरा सुनिश्चित करा लें।

श्री अयोध्या धाम
अयोध्या धर्मशाला कांटेक्ट नंबर

अयोध्या धर्मशाला कांटेक्ट नंबर

सरयू तट पर, शांत वातावरण, ऐतिहासिक स्थल। पुराना दरबाजा यहाँ रखा हुआ है।

जय श्री राम

काठिया मंदिर वासुदेवघाट – कमरों की संख्या 30, सम्पर्क सूत्र – 9413277535 – कॉल द्वारा पुष्टि ।

सम्पुष्ट किये गये धर्मशालाओं की फोटो, विडियो भी उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही अन्य जानकारी उपलब्ध होने पर उसे भी अपडेट किया जाएगा। ऊपर दिये गये धर्मशालाओं की जानकारी के दिये गये मोबाइल पर संपर्क करके पुष्ट किया गया है।

नीचे दी गई धर्मशाला सूची में वो है जिसके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं हो सका ।

दर्शन भवन, जानकीघाट – कमरों की संख्या 20, सम्पर्क सूत्र – 7080371498 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

श्रीराम वल्लभाकुञ्ज, जानकीघाट – कमरों की संख्या 35, सम्पर्क सूत्र – 9450521011 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

मानस भवन रामघाट – कमरों की संख्या 45, सम्पर्क सूत्र – 8960777086 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

कृष्णा गेस्ट हाउस – कमरों की संख्या 30, सम्पर्क सूत्र – 9712249212 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

गुप्ता गेस्ट हाउस – कमरों की संख्या 18, सम्पर्क सूत्र – 9470300200 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

होटल विलास – कमरों की संख्या 30, सम्पर्क सूत्र – 9450593373 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

रामानन्द राम की पैड़ी – कमरों की संख्या 30, सम्पर्क सूत्र – 8002086037 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

बिड़ला धर्मशाला – कमरों की संख्या 45, सम्पर्क सूत्र – 9935229897 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

सरयू भवन नयाघाट – कमरों की संख्या 45, सम्पर्क सूत्र – 9793162132 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

वैदेही मानस भवन – कमरों की संख्या 85, सम्पर्क सूत्र – 7905898640 – कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी।

अग्रिम बुकिंग कैसे करते हैं?

अग्रिम बुकिंग करने के लिये आपको कुछ विवरण, पहचान पत्र आदि मांगी जाती है :

  • नाम – जिस नाम से बुक करना हो ।
  • सम्पर्क सूत्र – मोबाइल नम्बर
  • पहुंचने की तिथि – Checking Date
  • प्रस्थान तिथि – Check Out Date
  • दस्तावेज – आधार कार्ड (फोटो)

ज्ञानवापी सर्वे का निष्कर्ष क्या है ?

राम राज्य कब आयेगा ?

अयोध्या राम मंदिर निर्माण और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से क्या सीख मिली ?

सोशल मीडिया पर कुछ धर्मशाला की अपुष्ट जानकारियां भी फैली हुयी है। लेकिन आपको असुविधा न हो इसलिये यहां जिस संपर्क सूत्र की कॉल से पुष्टि न हो सकी उसके बारे में विशेष जानकारी नहीं दी गयी है। इसमें क्रमशः अन्य धर्मशाला भी जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।

सोशल मीडिया पर प्रचारित किया हुआ विवरण

यहां सोशल मीडिया पर प्रचारित किया हुआ विवरण जो इमेज के रूप में है दिया गया है। इसी के आधार पर यहां विवरण दिया गया है। गूगल मैप द्वारा पुष्टि की गयी है।

संपर्क सूत्र से संपर्क साधा गया, जिनसे सम्पर्क द्वारा पुष्टि हुई उनके बारे में – “कॉल द्वारा पुष्टि” अंकित किया गया है। जिनके संपर्क सूत्र की पुष्टि नहीं हो पायी उनके लिये – “कॉल से पुष्टि नहीं हो पायी” अंकित किया गया है। आशा है श्रद्धालु इससे लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply