नवरात्र महोत्सव में प्रतिपदा से आरंभ कर षष्ठी तक की पूजा समान है, कुछ विशेष उपचार हैं जो प्रतिदिन परिवर्तित भी किये जाते हैं। नवरात्र की पिछली तीनों तिथियां विशेष हैं – महासप्तमी, महाष्टमी और महानवमी । इन तीनों दिनों विशेष पूजा की जाती और उसका प्रारंभ षष्ठी को सायंकाल से ही हो जाता है। षष्ठी को सायंकाल में बिल्वाभिमंत्रण किया जाता है जिसे अगली प्रातः में भगवती का आवाहन-पूजन करने हेतु शिविका में स्थापित करके लाया जाता है। यहां बिल्वाभिमंत्रण की विधि दी गई है।
दुर्गा पूजा : बिल्वाभिमन्त्रण विधि
बिल्वाभिमन्त्रण को स्थानीय भाषा में बेलनौती, बेलटूटि आदि भी कहा जाता है। नित्य की भांति षष्ठी को भी प्रातः कालीन पूजा करके सायंकाल (सूर्यास्त के उपरांत) आगामी महापूजा हेतु बिल्व को निमंत्रण दिया जाता है और अगले दिन प्रातः काल निमंत्रित युगल बिल्वफल को शिविका में लाया जाता है। महापूजा में प्रथम पूजा बिल्व पर ही आवाहन करके की जाती है। बिल्व के संबंध में ये विशेष नियम है कि युग्म बिल्व का ही छेदन करके डाली सहित लाया जाता है।
- देवीपुराण – ज्येष्ठानक्षत्रयुक्तायां षष्ठ्यां बिल्वाभिमन्त्रणम् ॥
- महाकालसंहिताया : षष्ठ्यां सायं प्रकुर्वीत बिल्ववृक्षेऽधिवासनम् । रजन्याद्ये मुहूर्ते तु चण्डिकामधिवासयेत् ॥
षष्ठी को सायंकाल में गीत-वाद्य करते हुये चिह्नित बिल्ववृक्ष के पास जाते हैं, संकल्प करने के उपरांत, समंत्र प्रणाम करके वृक्ष को स्नान कराकर पंचोपचार पूजा की जाती है। तत्पश्चात बिल्ववृक्ष में ही भगवती दुर्गा का आवाहन करके पंचोपचार पूजन और प्रार्थनापूर्वक बोधन किया जाता है। तत्पश्चात पीत सूत्र/वस्त्र से वृक्ष को वेष्टित किया जाता है। व्यवहार में चिह्नित युग्म फल को भी पीतवस्त्र से वेष्टित किया जाता है ताकि छेदनकाल में भ्रम न हो। बिल्ववृक्ष में खोंयछा भी बांधने का व्यवहार बहुत जगह देखने को मिलता है।
कई जगहों पर बिल्वमूल में कलशस्थापन करने का भी व्यवहार पाया जाता है, तथापि कलशस्थापित करने की न तो पद्धति है और न ही उचित प्रतीत होता है क्योंकि रात्रि काल में कलशस्थापन निषिद्ध है, साथ ही रात्रि में स्थापित कलश को श्वान आदि पशुस्पर्श का भय रहता है।
बिल्वाभिमन्त्रण विधि और मंत्र
बताई गयी विधि के अनुसार सायंकाल (रात्रि के आदि में) पूजन सामग्री लेकर, गाजे-बाजे के साथ, ध्वजादि लेकर, घंटा-शंख आदि बजाते हुये बिल्ववृक्ष के पास जाकर धूप-दीप जला ले, नैवेद्य व अन्य पूजा सामग्री व्यवस्थित कर ले। पवित्रीकरणादि करके संकल्प करे। संकल्प हेतु त्रिकुशा-तिल-जल-द्रव्यादि लेकर आगे दिया गया संकल्प मंत्र पढ़े :
संकल्प : ॐ अद्याश्विने मासि शुक्ले पक्षे षष्ठ्यां तिथौ सायाह्ने सर्वोपद्रवशान्तिकामो बिल्वाभिमन्त्रणमहं करिष्ये ॥
ततपश्चात दोनों हाथ जोड़कर बिल्ववृक्ष को प्रणाम करते हुये अगला मंत्र पढ़े :
ॐ विल्ववृक्ष महाभाग सदा त्वं पापनाशनः । मम विघ्नविनाशाय बिल्ववृक्षाय ते नमः॥
तत्पश्चात बाल्टी आदि में जल लेकर लोटा आदि पात्र द्वारा बिल्ववृक्ष को जहां तक संभव हो धोये अर्थात स्नान कराये :
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्द्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥
तत्पश्चात अर्घ्यपात्र में अर्घ्य लेकर अर्पित करे : एषोऽर्घः ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- गंध (चंदन) : इदं गन्धं ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- पुष्प : इदं पुष्पं ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- अक्षत : इदं अक्षतं ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- धूप : एष धूपः ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- दीप : एष दीपः ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- नैवेद्य : इदं नैवेद्यं ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
- जल : इदमाचमनीयं पुनराचमनीयं ॐ विल्ववृक्षाय नमः ॥
इसी प्रकार पञ्चोपचार पूजा करके पुष्पांजलि दे :
ॐ नमो बिल्वतरवे सदा शङ्कररूपिणे । सफलानि ममाङ्गानि कुरुष्व शिवहर्षद ॥
एष मंत्र पुष्पाञ्जलिः ॐ बिल्ववृक्षाय नमः ॥
बिल्ववृक्ष में दुर्गा पूजन
जो बिल्ववृक्ष में भगवती दुर्गा के निमित्त खोंयछा बांधते हैं वो प्रथम खोंइछा बांध लें तत्पश्चात भगवती दुर्गा का बिल्ववृक्ष में आवाहन करके यथोपचार/पंचोपचार पूजन-प्रार्थना आदि करे :
- आवाहन : ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवति दुर्गे इहागच्छ इह तिष्ठ ॥
- जल : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ एतानि पाद्यार्घाचमनीयस्नानीयपुनराचमनीयानि ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- गंध (चंदन) : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ इदं गन्धं ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- पुष्प : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ इदं पुष्पं ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- अक्षत : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ इदं अक्षतं ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- धूप : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ एष धूपः ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- दीप : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ एष दीपः ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- नैवेद्य : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ इदं नैवेद्यं ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
- जल : ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी । दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वधा स्वाहा नमोऽस्तु ते ॥ इदमाचमनीयं पुनराचमनीयं ॐ भूर्भुवः स्वर्भगवत्यै दुर्गायै नमः॥
पूजन करके पुष्पादि लेकर अगले मंत्रों से देवी का बोधन करे :
ॐ रावणस्य वधार्थाय रामस्यानुग्रहाय च । अकाले ब्रह्मणा बोधो देव्यास्त्वयि कृतः पुरा ॥
अहमस्याश्विने पष्ठ्यां सायाह्ने बोधयाम्यतः ॥
तस्मादहन्त्वा प्रतिबोधयामि विभूतिराज्यप्रतिपत्तिहेतोः ।
यथैव रामेण हतो दशास्यस्तथैव शत्रून् विनिपातयामि ॥
अशेषसुखलाभाय नानाविभवहेतवे । नेतव्यः श्वोदिते गेहे सर्वकामप्रदो भव ॥
नमस्ते बिल्ववृक्षाय सर्वकामप्रदाय च । दातव्यं श्वोदिते मह्यं पूजनीयं फलद्वयम् ॥
महादेवप्रियोऽसि त्वं श्रीवृक्षः सर्वकामदः । दुर्गायागनिमित्तं हि शाखामेकां प्रयच्छ मे ॥
प्रणाम करे :
ॐ पल्लवैः श्रीफलोपेतैः शाखाभिः सुरनायिके । पल्लवे संस्थिते देवी गृहाणार्चा सुरेश्वरि ॥
त्रैलोक्यनिर्मिते देवि नमस्ते शङ्करप्रिये । एह्यहि भगवत्यम्ब बिल्ववृक्षनिवासिनि ॥
श्वोदिते वर्तते कार्यमतस्त्वां पूजयाम्यहम् ॥
दोनों हाथों से बिल्व वृक्ष को स्पर्श करके अगला मंत्र पढ़े :
ॐ मेरुमन्दरकैलास हिमवच्छिखरे गिरौ। जातः श्रीफलवृक्ष त्वमम्बिकाया सदा प्रियः॥
श्रीशैलशिखरे जातः श्रीफलः श्रीनिकेतनः । नेतव्योऽसि मया वृक्ष पूज्यो दुर्गास्वरूपतः ॥
तत्पश्चात पीतसूत्र या वस्त्र से वृक्ष को वेष्टित करे, युग्म फल को भी पीतवस्त्र से वेष्टित करने का आचार हो तो पालन करे।
प्रणाम करे : ॐ सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते । भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते ॥
तत्पश्चात समयानुसार आरती प्रार्थना आदि करके पुनः मंदिर आये। मंदिर में संध्या पूजा, भोग आदि अर्पित करके आरती-क्षमाप्रार्थना आदि करे।
प्रातःकाल पुनः शिविका (सुसज्जित पालकी) लेकर बिल्ववृक्ष के पास जाकर डाली सहित छेदन करके युग्म फल को शिविका में लाये : पत्रिका प्रवेश विधि – महासप्तमी पूजा
कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।