संकष्टहर या संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत विधि – sankashti ganesh chaturthi

संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत विधि - sankashti ganesh chaturthi

संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत कथा

॥ अथ सङ्कष्टहरगणेशचतुर्थीव्रतकथा ॥

॥ इति श्रीपार्वती-गणेशसंवादे संकष्टहरगणेशचतुर्थीव्रत कथा समाप्ता ॥

नीराजन

साष्टांग प्रणाम

प्रार्थना

विसर्जन

दक्षिणा

॥ इति सङ्कष्टहरणणेश‌चतुर्थीव्रतपूजा समाप्ता ॥

संकष्टी गणेश चतुर्थी कब है – sankashti ganesh chaturthi 2025

2025 में संकष्टी चतुर्थी अर्थात संकष्टहर चतुर्थी व्रत 17 जनवरी, शुक्रवार को है।

सारांश : यहां संकष्टहर गणेश चतुर्थी व्रत की पूजा विधि व कथा दी गयी है। संकष्टी गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है और विशेष पूजा विधि भी है जिसके मंत्रों का भी ऊपर वर्णन किया गया है। व्रत कथा में चमत्कारिक प्रभाव भी देखने को मिलता है विशेष रूप से पुत्र प्राप्ति व पुत्र रक्षा हेतु यह व्रत अधिक महत्वपूर्ण है।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply