यहां पढ़ें काली स्तोत्र संस्कृत में – kali stotra

मां काली, काली स्तोत्र संस्कृत में - kali stotra, काली पूजा पद्धति: जानिये काली पूजा (Kali Puja) की संपूर्ण विधि

यदि आप माता काली की अराधना के लिये स्तुति ढूंढ रहे हैं तो यहां मिलेगा आपको अनेकों काली स्तोत्र एक साथ। बहुधा ऐसा होता है कि जो स्तोत्र आप ढूंढ रहे होते हैं उसके लिये आपको बहुत समय तक सर्च करते रहना पड़ता है। लेकिन यहां आपको बहुत देर तक ढूंढने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यहां एक साथ ही अनेकों काली स्तोत्र दिये गये हैं।

यहां सभी काली स्तोत्र संस्कृत में दिया गया है। यहां क्रमशः काली शांति स्तोत्र, कालिका स्तोत्र, मेना कृत काली स्तोत्र, काली ताण्डवस्तोत्र, आद्या स्तोत्र, काली स्तोत्र – रुद्रयामलोक्त, दक्षकृत काली स्तोत्र – कालिकापुराणोक्त, परशुराम कृत काली स्तोत्र – ब्रह्मवैवर्तपुराणोक्त और कामकला काली स्तोत्र दिये गये हैं।

काल्याः शान्तिस्तोत्रं

कालिकास्तोत्रं

मेनया कृतं कालिकास्तोत्रं

काली ताण्डवस्तोत्र

आद्या काली स्तोत्र – adya kali stotra

काली स्तोत्र – रुद्रयामलोक्त

काली स्तोत्र – कालिकापुराणोक्त

काली स्तोत्र – ब्रह्मवैवर्तपुराणोक्त

कामकला काली स्तोत्र – dakshina kali stotra

जिनकी 10 भुजाये है और क्रमशः उन भुजाओ में खड्ग, चक्र, गदा, बाण, धनुष, परिघ, त्रिशूल, भुशुण्डी, मुण्ड और शङ्ख धारण किया है।

ऐसी तीन नेत्रों वाली त्रिनेत्रा सभी अङ्गो में आभूषणों से विभूषित नीलमणि जैसी आभावाली दशमुखों वाली और दश पैरों वाली महाकाली माता; जिनकी स्तुति मधु कैटभ का वध करने के लिए विष्णु के सो जाने पर साक्षात् ब्रह्मदेव (ब्रह्माजी) ने की थी; का मैं ध्यान करता (या करती) हूँ।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply