यहां पढ़ें मां बगलामुखी सहस्रनाम स्तोत्र संस्कृत में – Baglamukhi Sahasranam Stotra

यहां पढ़ें मां बगलामुखी सहस्रनाम स्तोत्र संस्कृत में - Baglamukhi Sahasranam Stotra

दस महाविद्याओं में से आठवीं महाविद्या माता बगलामुखी अपने भक्तों को समस्त भय से मुक्ति देती हैं। मां बगलामुखी नवयौवना हैं और पीले रंग की वस्त्र (साड़ी) धारण करती हैं । वो स्वर्ण के सिंहासन पर विराजमान हैं, उनके तीन नेत्र और चार हाथ हैं, सिर पर स्वर्णमुकुट है एवं वो स्वर्णाभूषणों से अलंकृत हैं । शरीर पतला और सुंदर है, रंग गोरा और स्वर्ण जैसी कांति है, सुमुखी हैं । मुख मंडल अत्यंत सुंदर है जिस पर मनमोहक मुस्कान विराजती है। यहां बगलामुखी सहस्रनाम स्तोत्र (Baglamukhi Sahasranam Stotra) संस्कृत में दिया गया है।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply