यहां पढ़ें कालिका अष्टक स्तोत्र संस्कृत में – kalika ashtak

यहां पढ़ें श्री काली प्रत्यंगिरा स्तोत्र संस्कृत में - kali pratyangira stotra

सभी देवी देवताओं का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र होता है अष्टकं। अष्टक स्तोत्र का तात्पर्य आठ स्तुति करना है, अष्टप्रणाम करना है। यहां शंकराचार्य कृत कालिकाष्टक दिया गया है।

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply