राम कवच स्तोत्र – ram kavach stotra

राम कवच स्तोत्र - ram kavach stotra

भगवान श्रीराम का एक कवच आनन्द रामायण में अगस्त्यकृत”आजानुबाहुमरविन्ददलायताक्षमाजन्म” है और एक कवच स्तोत्र ब्रह्माण्डपुराण में है जो श्रीराम त्रैलोक्यमोहन वज्रपञ्जर स्तोत्र नाम से भी जाना जाता है। अपने इष्ट की हम उपासना करते हैं तो उनसे रक्षा की भी कामना करते हैं और इसके लिये कवच स्तोत्र का पाठ करते हैं। यहां भगवान दोनों ही रामकवच स्तोत्र (ram kavach stotra) दिये गये हैं जो श्रीराम उपासकों के लिये लाभदायक हैं।

श्रीत्रैलोक्यमोहनवज्रपञ्जररामकवचम् – Shri Trailokyamohana Vajrapanjara Rama Kavacham

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply