नवरात्रि कब है – navratri kab hai 2025

नवरात्रि कब है - navratri kab hai 2025

वर्ष में चार नवरात्रायें होती हैं जो आश्विन, माघ, चैत्र और आषाढ मासों के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी दिन तक का होता है। इस आलेख में नवरात्रा 2025 के विषय में पूरी जानकारी दी गयी है, इसके साथ ही नवरात्रा के महत्व, नवरात्रा व्रत के नियम, नवरात्रा की कथा आदि के बारे में भी चर्चा की गयी है। दो प्रकार के पंचांगों दृश्य और अदृश्य के आधार पर 2025 के शारदीय नवरात्रा में एक दिन का अंतर भी देखा जा रहा है। जनमानस के लाभार्थ कौन शुद्ध और ग्राह्य है इसके लिये एक विशेष उपाय भी बताया गया है जिस कारण यह आलेख अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है।

नवरात्रि कब है – navratri kab hai 2025

2025 में पड़ने वाली नवरात्रा इस प्रकार है :

माघ नवरात्रि 2025

माघ नवरात्रि 2025 गुरुवार 30 जनवरी से शुक्रवार 6 फरवरी गुरुवार तक है। माघ नवरात्रि 2025 की विस्तृत जानकारी इस सारणी (Chart) से समझी जा सकती है । यदि मोबाइल सारणी सही से न दिखे तो मोबाइल को तिरछा करे सारणी सही से दिखेगा :

तिथितिथि समाप्तिदिनदिनांकतिथि संबधी विशेष पूजा/व्रतक्षय तिथि
प्रतिपदा16:10गुरुवार30/1/25कलश स्थापन, नवरात्रारंभX
द्वितीया13:59शुक्रवार31/1/25रेमन्त पूजाX
तृतीया11:38शनिवार1/2/25XX
चतुर्थी9:14रविवार2/2/25XX
पञ्चमी6:52सोमवार3/2/25वसंत पंचमी, गजपूजा, बिल्वाभिमन्त्रणषष्ठी
सप्तमी26:30मंगलवार4/2/25पत्रिका प्रवेशX
अष्टमी24:35बुधवार5/2/25महाष्टमी व्रत, महारात्रि निशापूजाX
नवमी22:53गुरुवार6/2/25महानवमी व्रत, त्रिशूलिनी पूजा, हवनX
दशमी21:26शुक्रवार7/2/25जयंती धारण, विसर्जनX
माघ नवरात्रि 2025 Chart : 30 Jan 2025 to 6 Fab 2025

2025 के माघी नवरात्रि में 3 फरवरी 25; सोमवार को षष्ठी तिथि का क्षय हो रहा है। अदृश्य पंचांगों में सप्तमी का क्षय होने के कारण निशापूजा में परिवर्तन देखा जायेगा।

चैत्र नवरात्रि 2025

चैत्र नवरात्रि 2025 रविवार 30 मार्च से रविवार 6 अप्रैल तक है। चैत्र नवरात्रि 2025 की विस्तृत जानकारी इस सारणी (Chart) से समझी जा सकती है । यदि मोबाइल सारणी सही से न दिखे तो मोबाइल को तिरछा करे सारणी सही से दिखेगा :

तिथितिथि समाप्तिदिनदिनांकतिथि संबधी विशेष पूजा/व्रतक्षय तिथि
प्रतिपदा12:49रविवार30/3/25कलश स्थापन, नवरात्रारंभX
द्वितीया9:11सोमवार31/3/25रेमन्त पूजाX
तृतीया5:42मंगलवार1/4/25Xचतुर्थी
पञ्चमी23:49बुधवार2/4/25XX
षष्ठी21:41गुरुवार3/4/25गजपूजा, बिल्वाभिमन्त्रणX
सप्तमी20:12शुक्रवार4/4/25पत्रिका प्रवेश, महारात्रि निशापूजाX
अष्टमी19:26शनिवार5/4/25महाष्टमी व्रतX
नवमी19:22रविवार6/4/25महानवमी व्रत, त्रिशूलिनी पूजा, हवनX
दशमी20:00सोमवार7/4/25जयंती धारण, विसर्जनX
चैत्र नवरात्रि 2025 Chart : 30 Mar 2025 to 6 Apr 2025

यद्यपि माघी नवरात्रा में ही पञ्चमी को सरस्वती पूजा होती है और उसे वसंत पञ्चमी भी कहा जाता है लेकिन माघी नवरात्रि को वासंतीय नवरात्रि नहीं कहा जाता है। वासंतीय नवरात्रि चैत्र माह में होने वाली नवरात्रि को ही कहा जाता है। शारदीय नवरात्रि की तरह ही वासंतीय नवरात्रि में भी बहुत जगह मंदिरों में या पंडाल बनाकर भी दुर्गा पूजा की जाती है। घरों में तो लोग दुर्गा पूजा, सप्तशती पाठ आदि करते ही हैं।

2025 के वासंतीय नवरात्रि अर्थात चैत्र नवरात्रि में 1 अप्रैल 25; मंगलवार को चतुर्थी तिथि का क्षय हो रहा है। अदृश्य पंचांगों में पंचमी का क्षय हो रहा है और निशापूजा में परिवर्तन देखा जायेगा।

आषाढ़ी नवरात्रि 2025 – आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2025

  • आषाढ़ी नवरात्रि 2025 गुरुवार 26 जून से शुक्रवार 4 जुलाई तक है।
  • आषाढ़ी नवरात्रि 2025 की विस्तृत जानकारी इस सारणी (Chart) से समझी जा सकती है ।
  • सारणी में दशमी भी दिया गया है लेकिन दशमी की गणना नवरात्रा में नहीं की जाती।
  • यदि मोबाइल सारणी सही से न दिखे तो मोबाइल को तिरछा करे सारणी सही से दिखेगा :
गुप्त नवरात्रि 2024
गुप्त नवरात्रि 2025
तिथितिथि समाप्तिदिनदिनांकतिथि संबधी विशेष पूजा/व्रतक्षय तिथि
प्रतिपदा13:24गुरुवार26/6/25कलश स्थापन, नवरात्रारंभX
द्वितीया11:19शुक्रवार27/6/25XX
तृतीया9:53शनिवार28/6/25XX
चतुर्थी9:14रविवार29/6/25XX
पञ्चमी9:23सोमवार30/6/25XX
षष्ठी10:20मंगलवार1/7/25XX
सप्तमी11:57बुधवार2/7/25XX
अष्टमी14:06गुरुवार3/7/25महाष्टमी व्रतX
नवमी16:31शुक्रवार4/7/25महानवमी व्रत, हवनX
दशमी18:58शनिवार5/7/25विसर्जनX
आषाढ़ी नवरात्रि 2025 Chart : 26 Jun 2025 to 4 Jul 2025 – गुप्त नवरात्रि

आषाढ़ी नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि भी कहा जाता है। गुप्त नवरात्रि में प्रतिमा बनाकर मंदिरों में विस्तृत पूजा नहीं देखी जाती। गुप्त नवरात्रि गोपनीय रूप से लोग करते हैं। इसलिये गुप्त नवरात्रि में बिल्वाभिमन्त्रण, पत्रिकाप्रवेश आदि नहीं किया जाता है।

गुप्त नवरात्रि 2025 में में किसी भी तिथि की क्षय-वृद्धि नहीं हो रही है।

शारदीय नवरात्रि 2025

  • आश्विन मास में होने वाली नवरात्रि के समय शरद ऋतु होने के कारण इसका एक नाम शारदीय नवरात्रि भी है।
  • शारदीय नवरात्रि 2025 सोमवार 22 सितम्बर से बुधवार 1 अक्टूबर तक है।
  • शारदीय नवरात्रि 2025 की विस्तृत जानकारी इस सारणी (Chart) से समझी जा सकती है ।
  • सारणी में दशमी को भी दिया गया है लेकिन दशमी की गणना नवरात्रा में नहीं की जाती।
  • यदि मोबाइल सारणी सही से न दिखे तो मोबाइल को तिरछा करे सारणी सही से दिखेगा :

नवरात्रि कब है 2025 : जब नवरात्रि के बारे में प्रश्न पूछा जाता है तो मुख्य तात्पर्य शारदीय नवरात्रि ही होता है जो आश्विन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ता है। 2025 के शारदीय नवरात्रि में दृश्य और अदृश्य पंचांगों के आधार पर बहुत अंतर प्राप्त हो रहा है और ये अंतर एक दिन का भी हो सकता है। जहां दृक पंचांगों के अनुसार शारदीय नवरात्रि 2025 सोमवार 22 सितम्बर से बुधवार 1 अक्टूबर तक है।

दृक पञ्चाङ्गों अर्थात वेधसिद्ध पंचांगों में तृतीया तिथि की वृद्धि होती है एवं किसी भी तिथि का क्षय नहीं होता है।

तिथितिथि समाप्तिदिनदिनांकतिथि संबधी विशेष पूजा/व्रतक्षय तिथि
प्रतिपदा26:55सोमवार22/9/25कलश स्थापन, नवरात्रारंभX
द्वितीया28:51मंगलवार23/9/25रेमन्त पूजाX
तृतीयाअहोरात्रबुधवार24/9/25XX
तृतीया07:05गुरुवार25/9/25Xतिथि वृद्धि
चतुर्थी09:32शुक्रवार26/9/25XX
पञ्चमी12:03शनिवार27/9/25XX
षष्ठी14:27रविवार28/9/25गजपूजा, बिल्वाभिमन्त्रणX
सप्तमी16:31सोमवार29/9/25पत्रिका प्रवेश, महारात्रि निशापूजाX
अष्टमी18:06मंगलवार30/9/25महाष्टमी व्रतX
नवमी19:01बुधवार1/10/25महानवमी व्रत, त्रिशूलिनी पूजा, हवनX
दशमी19:10गुरुवार2/10/25जयंती धारण, विसर्जन, अपराजिता पूजाX
शारदीय नवरात्रि 2025 Chart : 22 Sep 2025 to 1 Oct 2025

शारदीय नवरात्रि में जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल बनाकर बहुत विस्तृत रूप से पूजा अर्चना की जाती है। शारदीय नवरात्रि का सर्वाधिक महत्व होता है। सप्तशती में स्वयं भगवती ने कहा है : “शरत्काले महापूजा क्रियते या च वार्षिकी ……….. मम॥” शारदीय नवरात्रा में महापूजा होती है। मंदिरों के साथ-साथ लोग घरों में भी नवरात्रि व्रत करके दुर्गा पूजा, सप्तशती पाठ, मंत्र जप, हवन आदि करते हैं।

शारदीय नवरात्रि 2025 में किसी तिथि का लोप तो नहीं हो रहा है लेकिन तृतीया तिथि की वृद्धि अवश्य हो रही है। तिथि वृद्धि होने के कारण शारदीय नवरात्रि 2025 में 10 दिन होते हैं। इसी को बोलचाल की भाषा में लोग नौ-दुर्ग, दस-दुर्ग आदि करके समझते हैं।

नवरात्रि कब है
नवरात्रि कब है

दुर्गा आगमन और गमन 2025

दुर्गा आगमन और गमन विचार दिन के आधार पर किया जाता है। दुर्गा आगमन गमन विचार अलग से करेंगे परन्तु यहां शारदीय नवरात्रि 2025 में दुर्गा आगमन-गमन और उसके फल का विचार करेंगे :

दुर्गा आगमन विचार : शारदीय नवरात्रि 2025 का आरम्भ सोमवार को होता है अर्थात सोमवार के दिन कलशस्थापन होने से उसी दिन के आधार पर आगमन विचार किया जायेगा। “शशिसूर्ये गजारूढ़ा” अर्थात प्रतिपदा यदि रविवार या सोमवार को हो तो गज (हाथी) पर दुर्गा आगमन मानना चाहिये और इसका फल इस प्रकार कहा गया है “गजे च जलदा देवी” अर्थात गज पर आगमन होने से जलदा अर्थात जल की वृद्धि फल बताया गया है।

दुर्गा गमन विचार : शारदीय नवरात्रि 2025 में विजयादशमी गुरुवार को है। दुर्गा गमन विचार विजयादशमी को जो दिन हो उसके आधार पर किया जाता है। “सुरराजगुरौ यदि सा विजया नरवाहनगा शुभसौख्यकरा” – गुरुवार को विजयादशमी हो तो नरवाहन पर दुर्गा गमन होता है और इसका फल शुभसौख्यकर होता है। अतः शारदीय नवरात्रि 202 में दुर्गा गमन भी शुभ ही है।

आगे सम्पूर्ण दुर्गा सप्तशती के अनुगमन कड़ी दिये गये हैं जहां से अनुसरण पूर्वक कोई भी अध्याय पढ़ सकते है :

कर्मकांड विधि में शास्त्रोक्त प्रमाणों के साथ प्रामाणिक चर्चा की जाती है एवं कई महत्वपूर्ण विषयों की चर्चा पूर्व भी की जा चुकी है। तथापि सनातनद्रोही उचित तथ्य को जनसामान्य तक पहुंचने में अवरोध उत्पन्न करते हैं। एक बड़ा वैश्विक समूह है जो सनातन विरोध की बातों को प्रचारित करता है। गूगल भी उसी समूह का सहयोग करते पाया जा रहा है अतः जनसामान्य तक उचित बातों को जनसामान्य ही पहुंचा सकता है इसके लिये आपको भी अधिकतम लोगों से साझा करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply